Saturday, May 11, 2013

सबके लिए अनिवार्य हो गया पार्थ का आत्मरक्षा कवच

सबके लिए अनिवार्य हो गया पार्थ का आत्मरक्षा कवच


एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास​


राज्य में औद्योगीकरण की दिशा तय करने में उद्योगमंत्री की क्या भूमिका रह गयी है, अब दीदी के सामने आ जाने से कोई बता नहीं सकता। पर मंत्रियों, सांसदों और पार्टी नेताओं के नाम तेजी से चिटफंड कारोबार से जुड़ने के परिप्रेक्ष्य में पार्थ  बाबू का रामवाण काम आ रहा है। दीदी ने पार्थ द्वारा अपने लिए निर्धारित आत्मरक्षा कवच अब सबके लिए अनिवार्य कर दिया है। मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और पार्टी नेताओं को सुप्रीमो ने सख्त हिदायत दी है कि किसी भी समारोह में शामिल होने से पहले आयजों से मुचका जरुर ले लें कि वे किसी चिचटपंड कारोबार से जुड़े नहीं हैं।


मुख्यमंत्री ममता बंद्योपाध्याय ने खास तौर पर सभी मंत्रियों के शारदा भंडापोड़ के परिप्रेक्ष्य में सख्त निर्देश जारी किया है कि बविष्य में सतर्कता बरतें। अब तक जो हुआ, सो हुआ। लेकिन अब किसी भी कार्यक्रम में जाने से पहले आयोजकों की कुंडली जरुर बांच लें। अपने दागी साथियों को बचाने में लगी दीदी की यह तरकीब कितना काम आयेगी, यह देखा जाए​​गा।​

​​

​शुक्रवार राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में वर्दमान की आम सभा में विपक्ष और केंद्र के खिलाफ आग बरसाने से पहले दीदी ने यह निर्देश जारी किया है।


No comments:

Post a Comment