Sunday, 12 May 2013 10:06 |
इस्लामाबाद । पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन के प्रमुख नवाज शरीफ आम चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन के प्रमुख नवाज शरीफ आम चुनाव में शानदार जीत हासिल कर ऐसे समय में पाकिस्तान की सियासत के केंद्र में आए हैं जब देश लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था और भ्रष्टाचार से लेकर तालिबानी आतंकवाद जैसी विकट समस्याओं से घिरा है । उधर देश के सर्वाधिक आबादी वाले पंजाब प्रांत में भी पीएमएल एन सत्ता में लौटी है जहां से संसद के निचले सदन की आधे से अधिक सीटें आती हैं । अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में इमरान खान की पार्टी के सत्ता में आने और सिंध में पीपीपी के सरकार बनाने के मद्देनजर शरीफ के लिए अंतर प्रांतीय संबंधों से निपटने में भी शरीफ को महारत दिखानी होगी। शरीफ ने नयी ढांचागत परियोजनाओं , बलुेट ट्रेन और प्रमुख राजमार्गो के निर्माण का वादा किया है । विश्लेषकों का कहना है कि शरीफ को इन परियोजनाओं के लिए धन जुटाने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ेगी।
नवाज शरीफ तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने की ओर इस्लामाबाद-लाहौर । शुरूआती चुनावी नतीजों में दूसरे दलों पर बड़ी बढ़त हासिल करने वाली पीएमएल-एन पार्टी के नेता नवाज शरीफ तीसरे बार देश का प्रधानमंत्री बनने की ओर बढ़ रहे हैं। शरीफ पूर्व में सैन्य तख्तापलट का शिकार बन थे और उन्हें देश से निर्वासित कर दिया गया था, इस जीत से दोबारा उनकी शानदार वापसी हुई है। |
Sunday, May 12, 2013
नवाज़ शरीफ संभालेंगे पाक सत्ता की बागडोर
नवाज़ शरीफ संभालेंगे पाक सत्ता की बागडोर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment