Wednesday, May 15, 2013

बंधुआ मजदूर नहीं तो काहे का आन्दोलन

बंधुआ मजदूर नहीं तो काहे का आन्दोलन


मनरेगा की सफलता को लेकर भारत सरकार की ओर से आज विज्ञापन छपा है, जिसमें कहा गया 'अब कोई बंधुआ मजदूर नहीं।' ऐसे में सवाल यह है कि स्वामी अग्निवेश का 'बंधुआ मुक्ति मोर्चा' और कैलाश सत्यार्थी के 'बचपन बचाओ आन्दोलन' समेत देश भर के तमाम दूसरे संगठन किन बंधुआ और बाल बंधुआ मजदूरों की मुक्ति की खबरें मीडिया को भेजते रहते हैं। अगर सरकार का यह दावा तथ्यहीन है तो सामाजिक संगठनों को इस भ्रामक प्रचार पर सख्त ऐतराज करना चाहिए...
mnrega-advt

No comments:

Post a Comment