Sunday, August 25, 2013

Afroz Alam Sahil JNU के छात्र व संस्कृतिकर्मी हेम मिश्रा की महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की अहेरी पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी लोकतांत्रिक अधिकारों पर एक हमला है... सरकारों ने देश की जनता के खिलाफ युद्ध घोषित कर रखा है और जब कोई पत्रकार, संस्कृतिकर्मी, मानवाधिकार नेता जब आदिवासियों के क्षेत्र में जाता है तो उसे माओवादी बताकर और किसी राज्य दमन के मुस्लिम क्षेत्र में जाता है तो उसे आईएसआई और आतंकवादी बताकर गिरफ्तार किया जाता है... अब हमें इसके खिलाफ एकजूट होना पड़ेगा... अपनी एकजूटता दिखाने के लिए इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें.

JNU के छात्र व संस्कृतिकर्मी हेम मिश्रा की महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की अहेरी पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी लोकतांत्रिक अधिकारों पर एक हमला है... सरकारों ने देश की जनता के खिलाफ युद्ध घोषित कर रखा है और जब कोई पत्रकार, संस्कृतिकर्मी, मानवाधिकार नेता जब आदिवासियों के क्षेत्र में जाता है तो उसे माओवादी बताकर और किसी राज्य दमन के मुस्लिम क्षेत्र में जाता है तो उसे आईएसआई और आतंकवादी बताकर गिरफ्तार किया जाता है... अब हमें इसके खिलाफ एकजूट होना पड़ेगा... अपनी एकजूटता दिखाने के लिए इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें... 

http://beyondheadlines.in/2013/08/arresting-of-jnu-student-is-attack-on-democracy/

No comments:

Post a Comment