Monday, March 11, 2013

Prime accused in Delhi gang-rape case commits suicide in Tihar Jail,राम सिंह ने आत्महत्या नही की, उसका कत्ल हुआ: वकील

Prime accused in Delhi gang-rape case commits suicide in Tihar Jail

New Delhi, March 11: Ram Singh, the prime accused in the December 16, 2012, Delhi gangrape case, was reported to have committed suicide in Tihar Jail early Monday.

According to ABP News, Singh committed suicide at around 5am by hanging himself with his own clothes.

It is not known if the jail had been following the rules, which state that such convicts have to be kept under watch round the clock.

Ram Singh was one of the six accused of gangraping and brutalising a physiotherapy student in a moving bus on the night of December 16.

Their trial has begun in a fast-track court.

One convict is a juvenile and is being tried separately. The chargesheet has been filed.

ABP News said the trial of the others is not expected to be delayed by the suicide, which will be investigated by a separate inquiry.


राम सिंह के पिता ने उसकी हत्या का आरोप लगाया


Monday, 11 March 2013 15:21

नयी दिल्ली। दिल्ली में पिछले साल 16 दिसंबर को हुए सामूहिक बलात्कार मामले के मुख्य आरोपी राम सिंह द्वारा तिहाड़ जेल में आज कथित रूप से आत्महत्या किए जाने के बाद उसके परिवार ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की। 
राम सिंह के पिता ने कहा, ''उसने आत्महत्या नहीं की। उसकी हत्या की गयी और फिर उसे लटका दिया गया। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि सबूत मिटा दिए गए हैं। उसका हाथ टूटा हुआ था, वह अपना हाथ हिला भी नहीं सकता था।''

उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ''मैं पोस्टमार्टम अपने सामने कराए जाने की भी मांग कर रहा हूं।''
यह पूछे जाने पर की क्या राम सिंह की जान को किसी तरह का कोई खतरा था, उसके पिता ने कहा कि उसे जेल में पीटा गया था।
उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने पहले ही अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। उसने खुद ही कहा था कि उसे सजा मिलनी चाहिए।

राम सिंह ने आत्महत्या नही की, उसका कत्ल हुआ: वकील

Monday, 11 March 2013 15:16

नयी दिल्ली। पिछले साल 16 दिसंबर को एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले के मुख्य अभियुक्त राम सिंह के वकील का कहना है कि उसकी (राम सिंह) मौत के पीछे 'कुछ गड़बड़' प्रतीत होता है। राम सिंह ने आज तिहाड़ जेल में कथित रूप से फांसी लगा ली।


राम सिंह के साथ मामले के दूसरे अभियुक्त उसके भाई मुकेश का केस देख रहे वकील वीके आनंद ने कहा, 'इस मामले में कुछ गड़बड़ है। वह खुदकुशी नहीं कर सकता। वह ऐसा व्यक्ति था ही नहीं जो खुदकुशी करे। वह मामले की हो रही सुनवाई से खुश था।'
इसके साथ ही आनंद ने कहा, 'उन्हें लगता है कि इस मामले के आरोपी यहां सुरक्षित नहीं है और इसलिए वे सुप्रीम कोर्ट से मामले की सुनवाई दूसरी जगह स्थानांतरित करने की अपील करेंगे।'


इस मामले के अन्य आरोपी विनय शर्मा और अक्षय सिंह के वकील एपी सिंह ने कहा कि 'जेल अधिकारियों ने राम सिंह का कत्ल किया है 'और तिहाड़ जेल विचाराधीन कैदियों के लिए अब सुरक्षित नहीं रहा है।
उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि मेरे सभी मुवक्किलों को जमानत पर रिहा किया जाए, क्योंकि तिहाड़ अब उनके लिए सुरक्षित नहीं रहा है। जेल में उनका भी कत्ल हो सकता है।'
एपी सिंह ने कहा, 'अगर राम सिंह अवसाद में होता तो उसने तीन महीने पहले अपनी गिरफ्तारी के समय ही खुदकुशी कर ली होती। मैं इस मामले और उस वक्त ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के सीबीआई जांच की मांग करता हूं।'
शुरुआत में इस मामले में राम सिंह के वकील रहे एमएल शर्मा ने भी पुलिस पर राम सिंह का कत्ल करने का आरोप लगाया है। 

No comments:

Post a Comment