व्यवसाय
एसबीआई और आईसीआईसीआई ने कर्ज किया महंगाOneindia Hindi - 6 घंटे पहले दिल्ली। रक्षाबंधन का त्योहार इस बार लोगों की जेबों पर डाका डालने आ रहा है। लोगों के घर और गाड़ी का सपना अब महंगा हो सकता है। इसकी वजह है देश की दो प्रमुख बैंकों एसबीआई और आईसीआईसीआई ने बेस रेट और बीपीएलआर में 0.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। ये बढ़ी हुई दरें रक्षाबंधन के दिन से ही लागू हो जाएंगी। लोन ले चुके ग्राहकों की ईएमआई महंगी होगी वहीं नया लोन लेने वालों को महंगा लोन चुकाना होगा। यानि अब होम लोन, ऑटो लोन के साथ-साथ पर्सनल ... एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक का कर्ज महंगा मनी कॉंट्रोल शेयर बाजार में हल्की गिरावट के साथ कारोबारHindi- Economic times - 7 घंटे पहले मुंबईः शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी, मेटल, कैपिटल गुड्स के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है, जबकि आईटी, टेक्नोलॉजी, ऑटो और पावर सेक्टर में गिरावट तेज है। 11 बजकर 25 मिनट पर 20.85 अंक नीचे 17038.55 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 6.40 अंक नीचे 5131.90 पर पहुंच चुका था। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 0.43 फीसदी और 0.87 फीसदी की बढ़त ... शेयर बाजारों में तेज गिरावट देशबन्धु बढत के साथ खुले शेयर बाजार Khaskhabar.com नोएडा एक्सटेंशन समझौते की समय आज होगी समाप्तKhaskhabar.com - 6 घंटे पहले ग्रेटर नोएडा। किसानों और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बीच समझौते के लिए अदालत की समय सीमा आज समाप्त हो रही है और अब तक करीब आधे किसान मुआवजे की बढी हुई राशि लेने को तैयार है। मुआवजे में 550 रूपए प्रति स्कवॉयर मीटर की इजाफे के बाद पतवाडी गांव के साढे छह सौ से ज्यादा किसानों ने जमीन सौंपने के लिए हामी भरी है। पटवारी गांव के लगभग 600 किसानों ने गुरूवार को बेहतर मुआवजा लेने संबंधी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी कर दिए है। ... नो. एक्सटेंश: आज अथॉरिटी कोर्ट को देगी जवाब IBN Khabar औद्योगिक उत्पादन में मामूली सुधारBusiness standard Hindi - 6 घंटे पहले इस वर्ष जून में देश की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर मामूली सुधार के साथ 8.8 प्रतिशत रही। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जून, 2010 में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रही थी। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के दौरान औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रही, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 9.6 प्रतिशत थी। जून में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 75 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले विनिर्माण ... लोगों को नहीं लगता अभी महंगाई उनका पीछा छोड़ेगीदैनिक भास्कर - 10 घंटे पहले रिजर्व बैंक महंगाई दर (मुद्रास्फीति) को नियंत्रण में लाने के लिए लगातार मौद्रिक कदम उठा रहा है। सरकार भी इसके जल्द ही नियंत्रण में आने के दावे कर रही है, लेकिन रिजर्व बैंक के ताजा सर्वे के नतीजे कुछ और ही तस्वीर पेश करते हैं। सर्वे के मुताबिक आगामी वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी जून 2012 तक महंगाई दर बढ़कर 12.9 फीसदी के स्तर तक पहुंच सकती है। जून 2012 में महंगाई दर 12.9 फीसदी रहने की आशंका सर्वे में भाग लेने वालों ने जताई है, ... महंगाई और मुंह फुलाएगी Live हिन्दुस्तान महंगाई की उड़ान से टूटे नरमी के अरमान Business standard Hindi वोडाफोन के निदेशक मंडल में शामिल नहीं होगी पिरामलOneindia Hindi - 7 घंटे पहले बुधवार को दवा कंपनी पिरामल हेल्थकेयर दूरसंचार कपंनी वोडाफोन में 5.5 प्रतिशत की हिस्सेदार खरीदेगी घोषणा की थी यह हिस्सेदारी 64 करोड़ डालर (2856 करोड़ रुपये) में कंपनी खरीदेगी। वहीं कंपनी का कहना है कि वह दूरसंचार कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल होने का कोई विचार नहीं है। वह वोडाफोन के प्रस्तावित आइपिओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है। कपंनी का कहना है कि उसे अपने निवेश पर 20 फीसरी तक का रिटर्न मिल सकता है। ... पीरामल दो साल में बेचेगी वोडाफोन की हिस्सेदारी Live हिन्दुस्तान ब्रिगेड एंटरप्राइजेज: मुनाफा 93%, आय 83% बढ़ीमनी कॉंट्रोल - 7 घंटे पहले वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का मुनाफा 93 फीसदी बढ़कर 27 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल अप्रैल-जून में कंपनी का मुनाफा 14 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून तिमाही में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की आय 83 फीसदी बढ़कर 168 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की पहली तिमाही में पहली तिमाही में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का मार्जिन 18 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गया है। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के सीएमडी, एम आर जयशंकर का कहना है कि वित्त वर्ष ... रिलायंस पावर को 196 करोड़ रुपए का मुनाफा नवभारत टाइम्स महंगे कर्ज से टाटा मोटर्स के मुनाफे पर लगा ब्रेक Pressnote.in टाटा स्टील के मुनाफे में दोगुनी बढ़ोतरीमनी कॉंट्रोल - 5 घंटे पहले वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा करीब दोगुना बढ़कर 5346 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा 1825 करोड़ रुपये रहा था। मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में टाटा स्टील की बिक्री 21.4 फीसदी बढ़कर 33000 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में टाटा स्टील की बिक्री 27195 करोड़ रुपये रही थी। पहली तिमाही में टाटा स्टील को 3880 करोड़ रुपये की ... टाटा मोटर्स: नो प्राफिट, नो लॉस Oneindia Hindi सोना 26490 रु. की नई ऊंचाई परएनडीटीवी खबर - ११-०८-२०११ मजबूत वैश्विक रुख के बीच चौतरफा लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 26490 रु. प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई को छू गए। सोने में छह कारोबारी सत्रों से तेजी जारी है। गुरुवार को यह 435 रु. चढ़कर 26490 रु. प्रति दस ग्राम हो गया। इस तेजी का मुख्य कारण अमेरिका और यूरोप में गहराते रिण संकट के कारण सोने में निवेश को सुरक्षित माना जा रहा है। आभूषण निर्माताओं ने कहा कि दुनियां भर के शेयर बाजारों में आई गिरावट के कारण ... सोना 25840 रुपए की नई ऊंचाई पर वेबदुनिया हिंदी सोने ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड दैनिक भास्कर सेबी की नजर अब रेटिंग एजेंसियों परदैनिक भास्कर - 16 घंटे पहले सख्ती :- सेबी ने निवेशकों को निहित स्वार्थी तत्वों तथा संभावित कॉरपोरेट घोटालों से बचाने के लिए रिसर्च अनालिस्टों के लिए सख्त नियम बनाने का प्रस्ताव रखा है। उसने ऑडिटर्स के लिए भी एक स्वतंत्र निगरानी निकाय के गठन की इच्छा जताई है। अमेरिका में रेटिंग को लेकर वैश्विक शेयर बाजारों में शुरू हुए भारी उठापटक के बीच पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों की भूमिका तथा उनसे ... ऑडिट फर्मो पर सेबी की निगाह Patrika.com रेटिंग एजेंसियों पर निगाह रखेगा सेबी वेबदुनिया हिंदी इंडोनेशियाई कंपनी में 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी जीएमआरBusiness standard Hindi - 7 घंटे पहले जीएमआर एनर्जी इंडोनेशिया की कंपनी 'पीटी गोल्डन एनर्जी माइंस' में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण नकद 55 करोड़ डॉलर में करेगी। इस कदम से कंपनी की कोयला परिसंपत्ति के पोर्टफोलियो का विस्तार होगा। जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने शेयर बाजारों को बताया है कि जीएमआर एनर्जी ने इंडोनेशिया की कंपनी में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए बाध्यकारी करार किया है। इस सौदे के तहत 45 से 55 करोड़ डॉलर का नकद भुगतान किया जाएगा। ... डॉलर की तुलना में 8 पैसे मजबूत हुआ रुपयाBusiness standard Hindi - 8 घंटे पहले शेयर बाजारों के मजबूत रुझान और विदेशी बाजारों में यूरो के मजबूत होने से शुक्रवार को अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार (फॉरेक्स) में भारतीय रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 45.33 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। कल रुपया गिरकर साढ़े 5 महीने के निचले स्तर पर आ गया था। कल रुपये में 16 पैसे की गिरावट आई थी और यह 45.41-42 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया था। रुपया 16 पैसे मजबूत मनी कॉंट्रोल कमोडिटी बाजार: कच्चे तेल में तेजीमनी कॉंट्रोल - 7 घंटे पहले कच्चे तेल में आज बढ़त पर कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त पर कारोबार हो रहा है। घरेलू बाजार में कच्चे तेल का भाव 3800 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। हालांकि नायमैक्स पर कच्चे तेल में करीब 1 फीसदी की गिरावट पर कारोबार हो रहा है। सोने और चांदी में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। गुरुवार की तेज गिरावट के बाद आज सोने में निचले स्तर से एक बार फिर खरीदारी आई है। एमसीएक्स पर सोना बढ़त के साथ 25958 रुपये के ... एशियाई कारोबार में कच्चे तेल में गिरावट Live हिन्दुस्तान एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) की सुस्त शुरुआतशेयर मंथन - 9 घंटे पहले एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड (L&T Finance Holdings Limited) का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई पर 1.85 रुपये यानी 3.6% के प्रीमियम के साथ 53.85 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू कीमत 52 रुपये था। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर नीचे की ओर 49.30 रुपये तक चला गया। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है। एनएसई में सुबह 10:09 बजे कंपनी का शेयर 0.29% की कमजोरी के साथ 51.85 पर है। यह आईपीओ 27 जुलाई 2011 से 29 जुलाई 2011 तक खुला था। कंपनी ने इस इश्यू में ... 3.5% के प्रीमियम पर लिस्ट एलएंडटी फाइनेंस मनी कॉंट्रोल सिटीग्रुप ने सेंसेक्स का लक्ष्य 10% घटायामनी कॉंट्रोल - 9 घंटे पहले सिटीग्रुप ने वित्त वर्ष 2012 के लिए सेंसेक्स का अपना लक्ष्य 10 फीसदी घटा दिया है। सिटीग्रुप ने पहले सेंसेक्स के लिए 21500 का लक्ष्य रखा था लेकिन अब सेंसेक्स का लक्ष्य घटाकर 19700 कर दिया है। सिटीग्रुप ने सेंसेक्स के लक्ष्य घटाने के पीछे बाजार के बिगड़े माहौल, भारी असमंजस और खराब नतीजों को वजह बताया है। इतना ही नहीं सिटीग्रुप ने ये भी कहा है कि अगर दुनिया के बाजारों में उछाल आता भी है तो भारतीय बाजार पीछे रह जाएंगे। इस वर्ष अंत तक सेंसेक्स रहेगा 19700 अंक पर Live हिन्दुस्तान टिहरी हाइड्रो ने किया विश्व बैंक के साथ करारBusiness standard Hindi - 6 घंटे पहले टिहरी पनबिजली विकास निगम (टीएचडीसी) ने 64.8 करोड़ डॉलर (करीब 3000 करोड़ रुपये) के कर्ज के लिए विश्व बैंक के साथ करार किया है। यह समझौता 444 मेगावॉट क्षमता वाली विष्णुगढ़ पिपलकोटी परियोजना में धन की जरूरत पूरी करने के लिए किया गया है। टीएचडीसी ने एक बयान में कहा कि इस कर्ज में 63.8 करोड़ डॉलर परियोजना के लिए और 1 करोड़ डॉलर क्षमता निर्माण और संस्थागत मजूबती के लिए हैं। ऋण की अवधि 29 साल है। यह परियोजना वर्ष 2016 में चालू किया जाना है ... टीएचडीसी को वर्ल्ड बैंक से 64.8 करोड़ डालर Patrika.com महंगाई के कारण खुदकुशी करने का मामला विस में गूंजादैनिक भास्कर - 17 घंटे पहले मुंबई. महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या की घटनाओं के बीच बढ़ती महंगाई से तंग आकर खुदकुशी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। ठाणे जिले में भीमराव भंडारे (60) द्वारा की गई खुदकुशी की इस घटना को गुरुवार को विधानसभा में शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे और प्रताप सरनाईक ने उठाया। भंडारे मुंबई से सटे ठाणे जिले की वोल्टास कंपनी के कर्मचारी थे। बढ़ती महंगाई के कारण जब घर चलाना मुश्किल हो गया तो वे अपने सातारा स्थित मूलगांव चले गए। ... 'महंगाई डायन' ने ली जान SamayLive खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम से राशन डीलर्स की आमदनी बढेगीPressnote.in - 9 घंटे पहले जयपुर । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबूलाल नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने, रसद विभाग की योजनाओं से गरीब, बी.पी.एल., अन्त्योदय, अन्नपूर्णा व ए.पी.एल.परिवारों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के साथ साथ राशन डीलर्स की आमदनी बढाने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम का गठन किया है। इससे राशन की दुकानों पर सभी व्यक्तियों को उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध ... अब राशन की दुकान पर तेल, साबुन व मसाले दैनिक भास्कर निर्यातकों को ही भरोसा नहीं निर्यात आंकड़ों परदैनिक भास्कर - 16 घंटे पहले चालू वित्त वर्ष 2011-12 के जुलाई महीने के निर्यात में 81.8 फीसदी की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन इन आंकड़ों पर निर्यातकों को ही भरोसा नहीं है। उनका कहना है कि मैन्यूफैक्चरिंग में कम बढ़ोतरी को देखते हुए निर्यात में 82 फीसदी इजाफे की बाद शंका पैदा करती है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में 29.3 अरब डॉलर का निर्यात किया गया और आयात 40.4 अरब डॉलर का रहा। आयात में 51.5 फीसदी का इजाफा रहा। इस वर्ष अप्रैल-जुलाई के दौरान कुल 108 अरब ... जुलाई में भारत का निर्यात 29.3 अरब डॉलर पर पहुंचा Khaskhabar.com जुलाई में निर्यात में 81.8 फीसदी की लंगी छलांग Business standard Hindi "अवाप्ति का औचित्य बताओ"Patrika.com - 13 घंटे पहले जयपुर। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने आवासन मण्डल से छह शहरों में प्रस्तावित आवासीय योजना के लिए भूमि अधिग्रहण का सही औचित्य स्पष्ट करने के लिए कहा है। इसके बाद ही राज्य सरकार की ओर से अवाप्ति पर हरी झण्डी दी जाएगी। धारीवाल की अध्यक्षता में उनके निवास पर गुरूवार को मण्डल अधिकारियों की हुई बैठक में भूमि अधिग्रहण के मामलों पर चर्चा हुई। मण्डल की ओर से जयपुर में ग्राम गोनेर व सिरोली की 355 बीघा, तिजारा में 250 बीघा, ... | छवियांलोकप्रिय कहानियां |
इस पृष्ठ पर कहानियों का चयन और स्थान-निर्धारण किसी कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा स्व











No comments:
Post a Comment