सरकार के विचाराधीन है एयर इंडिया परिवर्तन योजना
| एयर इंडिया की वित्तीय हालात संकटग्रस्त, संचालन मजबूत | |
| (10:26:40 PM) 11, Aug, 2011, Thursday | |
| नई दिल्ली ! विमानन कम्पनी एयर इंडिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाली मंत्रियों की एक समिति को एक प्रस्तुतीकरण भेजी है, जिसमें उसने कहा है कि विमानन कम्पनी ने कई मामलों में प्रगति की है। कम्पनी का यह प्रस्तुतीकरण इस मायने में महत्वपूर्ण है कि अगले कुछ दिनों में यह समिति एक बैठक करेगी, जिसमें एयर इंडिया के भविष्य पर विचार किया जाएगा। विमानन कम्पनी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में विमानों में सीटें भरने की दर पहले से अधिक हुई है और क्षमता का बेहतर उपयोग हुआ है। प्रस्तुतीकरण में कहा गया, ''वर्ष 2008-09 में विमानों की 59.5 फीसदी सीटें भरा करती थीं, जबकि 2010-11 में विमानों की 66.7 फीसदी सीटें भरी हैं।'' कम्पनी के मुताबिक उसने अप्रैल 2009 से एयर इंडिया और पुरानी विमानन कम्पनी इंडियन एयरलाइंस की विभिन्न प्रणालियों के एकीकरण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जैसे, एक ही सॉफ्टवेयर से सभी विमानों के टिकट बनाना, एक 'एआई' उड़ान कोड का उपयोग। कम्पनी ने करीब 46 पुराने विमानों को हटाया है और नए विमानों को सेवा में शामिल किया है। मुखर्जी की अध्यक्षता वाली समिति एयर इंडिया में सुधार और वित्तीय पुनर्गठन योजना पर विचार कर रही है। समिति की अगली बैठक 17 अगस्त को होगी। | |


No comments:
Post a Comment