Sunday, 24 February 2013 16:28 |
नयी दिल्ली (भाषा)। डीजल को लगभग नियंत्रणमुक्त किए जाने के बीच रेलवे पर यात्री किराया और मालभाड़ा बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है, लेकिन क्या रेल मंत्री पीके बंसल रेल बजट में किराया बढ़ाते हैं, इस पर सबकी नजर होगी। बंसल 26 फरवरी को अपने पहले रेल बजट में कैटरिंग सेवा में सुधार, स्टेशनों का विकास और करीब 100 नयी ट्रेनें शुरू करने जैसे यात्री अनुकूल उपायों की घोषणा कर सकते हैं। रेल बजट में माल भाड़े की दरों में संशोधन किए जा सकते हैं, भले ही उद्योग जगत आर्थिक नरमी का हवाला देते हुए इसका विरोध कर सकता है। बंसल द्वारा राजस्थान में 1,000 करोड़ रुपये की मेमू :मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट: कोच फैक्टरी लगाने के प्रस्ताव की घोषणा किए जाने की संभावना है जिससे लोकल और उपनगरीय ट्रेनों की बढ़ती मांग पूरी की जा सके। रेलवे सालाना करीब 400 कोच के विनिर्माण क्षमता वाले इस कारखाने के संबंध में जल्द ही भेल और राजस्थान सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगी। दुर्घटना के दौरान बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से रेल बजट 2013..14 में दो हाई..स्पीड सेल्फ प्रोपेल्ड एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन :स्पार्ट: की खरीद की घोषणा की जा सकती है। |
Sunday, February 24, 2013
रेल बजट: यात्री किराया व मालभाड़ा बढ़ाने को रेलवे मजबूर
रेल बजट: यात्री किराया व मालभाड़ा बढ़ाने को रेलवे मजबूर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment