Sunday, July 7, 2013

Bodhgaya: Eight blasts in Mahabodhi temple; two injured

Bodhgaya: Eight blasts in Mahabodhi temple; two injured

Bodhgaya: Eight blasts in Mahabodhi temple; two injured






आतंकी हमलों से दहला बिहार का बोधगया

बिहार के महाबोधि मंदिर में सीरियल ब्लास्ट
 
बिहार के महाबोधि मंदिर में सीरियल ब्लास्ट
पटना/गया।। बिहार में बोधगया के महाबोधि मंदिर में रविवार तड़के एक के बाद 8 धमाके हुए। मंदिर के अंदर स्थित पवित्र पीपल के पेड़ के पास पहला धमाका हुआ। 5 बजकर 25 मिनट पर हुए इस धमाके में 5 बौद्ध भिक्षु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 2 की हालत गंभीर है। इनमें से एक बर्मा और एक तिब्बत का बताया जा रहा है। पहले धमाके के बाद रुक-रुककर 30 मिनट के भीतर 7 और धमाके हुए। हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 9 ब्लास्ट की बात कही है। गृह मंत्रालय ने इन धमाकों को आतंकी वारदात करार दि‍या है। प्रधानमंत्री ने भी कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है। सबसे बड़ी बात यह रही कि मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन पवित्र पीपल के पेड़ को हल्का नुकसान जरूर पहुंचा है। सूत्रों के मुताबिक, बोधिवृक्ष ही आतंकियों के निशाने पर था। इस हमले के पीछे इंडियन मुजाहिदीन के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

तस्वीरों में: दहल उठा महाबोधि मंदिर

4 धमाके मंदिर परिसर में हुए। 5वां धमाका मंदिर परिसर से 80 फीट दूर हुआ। छठा धमाका करमापा मंदिर के पास हुआ। बाकी धमाके भी मंदिर के आस-पास ही हुए। मंदिर परिसर से 2 जिंदा बम भी बरामद किए गए।



 results (0.29 seconds) 





































धमाकों के बाद पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजधानी पटना में सभी महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

मगध प्रमंडल के डीआईजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि मंदिर पूरी तरह से सुरक्षित है। खान ने बताया कि 2 जिंदा बम बरामद किए गए हैं, उन्हें निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। मंदिर परिसर को खाली करा लिया गया है और खोजी कुत्तों की मदद से छानबीन की जा रही है।

गृह मंत्रालय ने इसे एक आतंकी हमला माना है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला किस संगठन ने किया है। आईबी ने एक सप्ताह पहले ही मंदिर पर हमले का अलर्ट जारी किया था। धमाकों के बाद गृह मंत्रालय ने बिहार सरकार से रिर्पोट मांगी है।

हमला बर्दाश्त नहीं: पीएम
महाबोधि मंदिर पर आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी मिश्रित संस्कृति और सभ्यता सब धर्मों का आदर करना सिखाती है। धार्मिक स्थलों पर ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। हमले में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

बोधगया का महाबोधि मंदिर देश-दुनिया में काफी प्रसिद्ध है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। रविवार को यहां एक खास तरह की परिक्रमा भी होती है। गौरतलब है कि इसी बोधगया में बौद्ध धर्म के प्रवर्तक गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।
Bodhgaya: Two people have been injured in a series of blasts inside the Mahabodhi temple in Bihar's Bodhgaya district. The first blast took place inside the temple at 5:30 am, followed by seven successive explosions in the next half hour. (See pics)

While four of the blasts took place inside the Mahabodhi temple, the other four exploded outside. Another two live bombs were reportedly found near the temple, and defused.

Reports say all blasts were of low-intensity and there has been no damage to the temple shrine.

"The holy bodhi tree is safe and there is no damage to it," Bihar police chief Abhayanand told AFP while confirming the blasts and injuries.

There were not too many people inside the temple when the blasts took place. The two injured, reportedly a Buddhist monk from Myanmar and a pilgrim, have been rushed to a hospital.

"We were doing our daily rituals in the temple when we heard a big explosion," said an eyewitness.

Union Home Secretary Anil Goswami said the blasts were a "terror attack." (Read)

Teams from the National Investigation Agency and the National Security Guard are on their way to Bodhgaya. Chief Minister Nitish Kumar has reached the blast site.

Senior police officer SK Bhardwaj said there have been intelligence reports about the possibility of attacks on the shrines but he did not give any details. (Why were intel warnings ignored, asks BJP)

The temple premises have been cordoned off. Reports say security has been beefed up in and around other religious sites of the district.

Last year, security of the Mahabodhi temple was handed over to the Special Task Force of Bihar Police. A mock drill was carried out at the temple by the district administration in the last week of June. 

Prime Minister Manmohan Singh strongly condemned today's blasts, saying "such attacks on religious places will never be tolerated." (Read)

The Buddhist shrines in Bodhgaya, a town 130 kilometers south of Patna, attract a large number of pilgrims, especially from Japan, Thailand, Sri Lanka and Myanmar. The main pilgrimage starts in September.



No comments:

Post a Comment