Monday, June 18, 2012

भारत में इंटरनेट सामग्री की सेंसरशिप 49 फीसद बढ़ी:गूगल

Monday, 18 June 2012 16:04

न्यूयार्क, 18 जून (एजेंसी) कंपनी के अनुसार विश्व भर में यह प्रवृत्ति बढ रही है। और पश्चिमी लोकतांत्रिक देश भी इसमें शामिल हैं।इंटरनेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल ने आनलाईन सामग्री की सेंसरशिप में 49 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

 

गूगल इंक ने कहा कि उसे पिछले साल की दूसरी छमाही में विश्व भर की सरकारों से 1,000 से अधिक आवेदन मिले हैं जिसमें यूट्यूब के विभिन्न वीडियो और सर्च
सूची हटाने की मांग थी। कंपनी ने इनमें से 500 से अधिक आवेदनों को स्वीकार किया। 
इंटरनेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने कहा कि इन आवेदनों में राजनैतिक टिप्पणियों से सबंधित विषय ज्यादा थे। गूगल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ''विभिन्न देशों की सरकारी एजेंसियां इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों द्वारा नेट पर पेश राजनैतिक सामग्रियों को हटाने के लिए आवेदन करती हैं। ''

उसने कहा कि भारत में इंटरनेट सामग्री हटाने के संबंध में गूगल को मिले आवेदनों की संख्या में पिछले साल की दूसरी छमाही में पहली छमाही के मुकाबले 49 फीसद की बढ़ोतरी हुई। हालांकि कंपनी द्वारा कल जारी पारदर्शिता रपट में यह नहीं बताया गया कि भारत में उसे कितने आवेदन मिले।

No comments:

Post a Comment