Friday, April 27, 2012

तहलका कांडः रिश्वतखोरी के कसूरवार करार दिए गए बंगारू लक्ष्मण

Friday, 27 April 2012 16:15

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (एजेंसी) पूर्व केंद्रीय मंत्री लक्ष्मण को पार्टी मुख्यालय स्थित उनके कक्ष में एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कैमरे में रिश्वत लेते कैद किया गया था ।
लक्ष्मण ने इस एवज में रिश्वत ली थी कि वह थलसेना को थर्मल बाइनोकुलर की आपूर्ति का अनुबंध उन्हें देने के लिए रक्षा मंत्रालय से सिफारिश करेंगे ।स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कैमरे में रिश्वत लेते कैद किया गया था । 1 लाख रुपए बतौर रिश्वत हासिल करने के मामले में लक्ष्मण को दोषी करार दिया गया है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कंवलजीत अरोड़ा की अदालत ने लक्ष्मण को फर्जी हथियार डीलरों से रिश्वत लेने का दोषी पाया । लक्ष्मण ने डीलरों से इस वादे के एवज में रिश्वत ली थी कि वह थलसेना को थर्मल बाइनोकुलर की आपूर्ति का अनुबंध उन्हें देने के लिए रक्षा मंत्रालय से सिफारिश करेंगे । 

पूर्व केंद्रीय मंत्री लक्ष्मण को पार्टी मुख्यालय स्थित उनके कक्ष में एक स्टिंग आॅपरेशन के दौरान कैमरे में रिश्वत लेते कैद किया गया था ।   
स्टिंग आॅपरेशन के सामने आने के बाद मचे सियासी भूचाल में लक्ष्मण को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था ।

No comments:

Post a Comment