Thursday, April 26, 2012

मोबाइल से नकलः पकड़े जाने पर मेघालय सीएम मुकुल संगमा की भतीजी ने की खुदकुशी

मोबाइल से नकलः पकड़े जाने पर मेघालय सीएम मुकुल संगमा की भतीजी ने की खुदकुशी

Thursday, 26 April 2012 11:12

गुड़गांव, 26 अप्रैल (एजेंसी) सिल्वा को परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन नकल करते हुए पकड़ा गया और हॉल से निष्कासित कर दिया गया था।


मामले की जानकारी तब हुई जब परीक्षा खत्म होने के बाद दूसरी छात्राएं हॉस्टल पहुंचीं। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार पुकारने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो सूचना हॉस्टल वार्डन को दी गई।

आपको बताते चलें कि सिल्वा को मोबाइल से नकल करते पकड़ा गया था। निष्कासित होने के बाद सिल्वा ने अपने होस्टल के कमरे

में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 
गौरतलब है कि दाना मेघालय के मुख्यमंत्री डा. मुकुल संगमा की भतीजी थी। पुलिस ने बताया कि बाना सिल्वा कल परीक्षा के दौरान अपने मोबाइल फोन के माध्यम से निरीक्षक द्वारा नकल करते हुए पायी गयी और उसे हॉल से निष्कासित कर दिया गया।  
उन्होंने बताया कि अपमान सहने में असमर्थ रहने के कारण सिल्वा ने कल अपने हॉस्टल के कमरे की छत से फांसी लगा कर जान दे दी।

Read More- Amity Univ faces abetment charge in MBA girl student's suicide

 

No comments:

Post a Comment