Friday, 24 February 2012 10:48 |
मुंबई, 24 फरवरी (एजेंसी) नकदी संकट से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस का संकट खत्म होता नहीं दिख रहा है। बैंक एयरलाइन को और कर्ज देने को फिलहाल तैयार नहीं हैं। बैंकों का कहना है कि वे इस एयरलाइन को तब तक नया कर्ज नहीं देंगे, जब तक प्रवर्तक उसमें और इक्विटी पूंजी नहीं डालते। इस बारे में पूछे जाने पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंकों को अपने बकाया की वसूली के लिए और कर्ज देना होगा। ''यह इस तरह से है कि फंसे कर्ज को निकालने के लिए और रिण दिया जाए।'' फेडरल बैंक के एक अधिकारी ने हालांकि कहा कि बैंकों का गठजोड़ एसबीआई कैपिटल के प्रस्ताव की व्यवहार्यता पर विचार कर रहा है। ''कुछ भी अगले दो-तीन सप्ताह में होगा।'' फेडरल बैंक ने किंगफिशर को 380 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है। दिल्ली के ओरियंटल बैंक आफ कामर्स के कार्यकारी निदेशक एस सी सिन्हा ने कहा, ''बैंकों के समूह की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप बैंक इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। प्रत्येक बैंक के निदेशक मंडल को इस पर फैसला लेना है।'' |
Thursday, February 23, 2012
किंगफिशर का संकट जारी, बैंक और कर्ज देने में दिखा रहे हिचकिचाहट
किंगफिशर का संकट जारी, बैंक और कर्ज देने में दिखा रहे हिचकिचाहट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment