Friday, February 3, 2012

‘जादुई’ दवाओं को लेकर एडीए का सख्त रुख

Friday, 03 February 2012 15:55

ठाणे, तीन फरवरी (एजेंसी) महाराष्ट्र में खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण :एफडीए: ने 'जादुई' उपचार का दावा करने वाले विज्ञापनों के प्रकाशन को लेकर 80 से अधिक अखबारों को नोटिस जारी करने के साथ कुछ दवा निर्माता कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एफडीए ने जिन विज्ञापनों पर संज्ञान लेकर सख्त रुख अपनाया है, उनमें यौन संबंधी परेशानियों के झटपट उपचार का दावा किया गया था।
कोंकण मंडल के एफडीए के संयुक्त आयुक्त एस टी पाटिल ने आज पीटीआई को बताया, ''80 अखबारों को नोटिस जारी करने के साथ ही दवा निर्माता कंपनी आर्यन आयुर्वेद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस कंपनी ने अपने दो उत्पादों परफेक्स हर्बल तेल और कैपस्यूल को लेकर भ्रामक विज्ञापन दिए। कंपनी की फैक्टरी से 15 लाख रुपये की कीमत के उत्पाद जब्त किए गए हैं और आठ उत्पादों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं।'

पाटिल ने कहा कि कंपनी के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम-1945 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
एजेंसी ने इस तरह की 11 अन्य कंपनियों के खिलाफ मुकदमा चलाया है। फर्जी दावे करने वाली नौ और कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

No comments:

Post a Comment