कानपुर, तीन फरवरी (एजेंसी) शहर के चाहे विपक्षी पार्टी के विधायक हों या सत्तारूड़ दल के विधायक हर एक की संपत्ति पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार दोगुनी तक पहुंच गयी है और कोई भी प्रत्याशी करोड़पति से कम नही है। यहीं नही जो प्रत्याशी पहली बार इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे हंै या पिछला चुनाव हार गये थे और इस बार दोबारा किस्मत आजमा रहे हैं उनकी संपत्ति में भी काफी इजाफा हुआ है । जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन के समय प्रत्याशियों को अपना और अपनी पत्नी की संपत्ति के ब्यौरे के रूप में एक हलफनामा देना होता है । निर्वाचन कार्यालय में इन प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा जमा किया है उसका मिलान पिछले चुनावों की संपत्ति से करें तो यह लगभग दोगुनी तक पहुंच गयी है । अभी तक कैंट के भाजपा विधायक और अब महाराजपुर से अपनी किस्मत आजमा रहे पूर्व मंत्री सतीश महाना की ही बात करें तो वर्ष 2007 के चुनावों में उन्होंने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया था उसके अनुसार उस समय उनकी कुल संपत्ति तीन करोड़ 69 लाख 99 हजार 62 रूपये थी जो अब बढ़कर 2012 में सात करोड़ 26 लाख 44 हजार 477 रूपये हो गयी है । वर्ष 2007 में उनके पास सात लाख 94 हजार 560 रूपये के सोने चांदी के जेवर थे जो पांच साल बाद बढ़कर 60 लाख 5 हजार 903 रूपये के जेवर हो गये है । इसी तरह महाना की चल और अचल संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है । जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रत्याशियों के हलफनामे से मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के आर्यनगर से विधायक इरफान सोलंकी जो इस बार सीसामउच्च् से अपनी किस्मत आजमा रहे है उनकी संपत्ति में भी काफी इजाफा हुआ है। सपा विधायक इरफान के वर्ष 2007 में दिए गए अपनी संपत्ति के ब्यौरे के अनुसार उनके पास 92 लाख 98 हजार 709 रूपये की संपत्ति थी जो पिछले पांच वर्षो में बढ़ कर अब तीन करोड़ 61 लाख 33 हजार 364 हो गयी है । मौजूदा समय में इरफान के पास 28 लाख 76 हजार 900 रूपये की चल और दो करोड़ 80 लाख 31 हजार रूपये की अचल संपत्ति है इसी तरह उनकी पत्नी के पास 10 लाख रूपये की चल संपत्ति व 39 लाख 75 हजार रूपये की अचल संपत्ति है । इरफान और उनकी पत्नी ने पिछले पांच सालो में जमीन और भूखंड खरीदकर अपनी संपत्ति में भारी इजाफा किया है । वर्ष 2007 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर घाटमपुर से विधायक बने राम प्रकाश कुशवाहा इस बार बिठूर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हंै । इनकी संपत्ति में भी पिछले पांच साल में काफी इजाफा हुआ है । निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2007 में उनकी कुल संपत्ति 66 लाख 66 हजार रूपये के करीब थी जो पांच साल में बढकर अब दो करोड़ 84 लाख 19 हजार रूपये हो गयी है । बीते पांच वर्षो में कुशवाहा की पत्नी के पांच किलो चांदी के जेवर भी बढ़े है । वर्ष 2007 में सरसौल से सपा की विधायक रही अरूणा तोमर इस बार महाराजपुर से सपा के टिकट पर मैदान में है और पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति दो गुने से अधिक बढ़ गयी है । पांच साल पहले उनकी कुल संपत्ति दो करोड़ 17 लाख 75 हजार रूपये थी जो अब बढ़कर चार करोड़ 48 लाख 15 हजार रूपये हो गयी है । पांच वर्षो में उन्होंने व उनके परिजनों ने करीब 18 किलो चांदी भी खरीद कर अपनी संपत्ति मे शामिल की है । इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के बिल्हौर से 2007 में विधायक चुने गये कमलेश दिवाकर इस बार फिर बिल्हौर से ही पार्टी के उम्मीदवार है और पांच साल पहले जहां उनके पास 71 लाख 50 हजार रूपये की संपत्ति थी वह अब बढ़कर एक करोड़ 39लाख 92 हजार की हो गयी है । |
No comments:
Post a Comment