Tuesday, January 12, 2016

आदिवासी खामखा नक्सलाईट क्यों बनते हैं,आदिवासी को ठंड मारने पर आमदा शिवराज सरकार


#চুয়াড় বিদ্রোহ@Chuar Rebellion: Midnapur Bankura legacy of freedom and Resistance!

https://www.youtube.com/watch?v=G9UslKekhx8

आज मुलताई गोली कांड की 18 वीं बरसी पर देश भर से आये जनसंघटनो के सामने उमर डोह के आदिवासियों ने प्रशासन द्वार उजाड़े गए आशियानों और फसलों पर आधारित बैनर और अखबारों की कटिंग प्रस्तुत की ।

आदिवासी को ठंड मारने पर आमदा शिवराज सरकार
उमरडोह, बैतूल के आदिवसी पिछली १९ दिसम्बर से वन विभाग व्दारा उनके गाँव उजाड़े जाने के बाद खुले में रत बिता रहे है। इस मारने वाली ठण्ड में जो एक ही सहारा है, वो लकड़ी । लेकिन वन विभाग अब लोगो व्दारा जमा की गई लकड़ी में भी आग लगा रहा है। अभी थोड़ी देर पहले , ७.३० शाम को, उन्होंने यह आग लगाई| श्रमिक आदिवासी संगठन ने कहा अगर ऐसे में किसी भी बूढ़े व्यक्ति या बच्चे की मौत होती है, तो इसकी पूरी जवाबदारी शिवराज सिंग सरकार की होगी|
अनुराग मोदी

Ashutosh Kumar

अगर आप भी जानना चाहते हों कि आदिवासी खामखा नक्सलाईट क्यों बनते हैं , तोAnurag Modi की दीवार पर यह खबर पढिए .--//आदिवासी को ठंड मारने पर आमदा शिवराज सरकार// उमरडोह, बैतूल के आदिवसी पिछली १९ दिसम्बर से वन विभाग व्दारा उनके गाँव उजाड़े जाने के बाद खुले में रात बिता रहे है। इस मारने वाली ठण्ड में जो एक ही सहारा है, वो लकड़ी । लेकिन वन विभाग अब लोगो व्दारा जमा की गई लकड़ी में भी आग लगा रहा है। अभी थोड़ी देर पहले , ७.३० शाम को, उन्होंने यह आग लगाई| श्रमिक आदिवासी संगठन ने कहा अगर ऐसे में किसी भी बूढ़े व्यक्ति या बच्चे की मौत होती है, तो इसकी पूरी जवाबदारी शिवराज सिंग सरकार की होगी|


--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Post a Comment