Thursday, June 27, 2013

कश्मीर में 370 पर खुली बहस के पक्ष में भाजपा

कश्मीर में 370 पर खुली बहस के पक्ष में भाजपा
Thursday, 27 June 2013 17:43

जम्मू (भाषा)। भाजपा ने आज मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर आरोप लगाया कि उन्होंने बनिहाल में पीर पंजाल सुरंग के उद्घाटन समारोह के दौरान अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाकर परदे के पीछे से खेल करने का प्रयास किया। चुनावों के करीब आने पर ही भाजपा द्वारा अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाए जाने के मुख्यमंत्री के बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत बताते हुए पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह ने कहा, ''बात कुछ और है ।''
उन्होंने आरोप लगाया, '' भाजपा 60 सालों से अधिक समय से लगातार अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के लिए लड़ाई लड़ रही है लेकिन नेशनल कांफ्रेंस तथाकथित स्वायत्तता के मुद्दे को केवल चुनाव करीब आने पर या सत्ता से बाहर रहने पर ही उठाती है ।''
सिंह ने कहा, '' भाजपा नेशनल कांफ्रेंस की तरह अवसरवाद की राजनीति नहीं करती और न ही वह अलगाववाद का प्रलाप कर वोट मांगती है ।''

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता अब इस 'खेल' को समझ चुकी है तथा अधिक समय तक इस प्रकार के विष वमन से मूर्ख नहीं बन सकती। 
अनुच्छेद 370 से प्रदेश के लोगों का भला होने से अधिक उनका नुकसान होने की बात पर जोर देते हुए भाजपा नेता ने कहा, '' हम तथ्यों , आंकड़ों और सबूतों के साथ खुली बहस को तैयार हैं और यह साबित करने के लिए हमारे पास सबूत हैं कि अनुच्छेद 370 ने कश्मीर घाटी समेत प्रदेश के लोगों का नुकसान अधिक किया है और भला कम।''
उन्होंने कहा, '' इससे प्रदेश औद्योगिक निवेश से वंचित रह गया , युवाओं को रोजगार के मौके नहीं मिले और साथ ही समाज के कुछ वर्गो को संरक्षण या आरक्षण नहीं मिल सका।''


No comments:

Post a Comment