Sunday, 28 April 2013 17:49 |
नयी दिल्ली (भाषा)। सरकार ने आधार भुगतान प्रणाली के जरिये एक अक्तूबर से 14 करोड़ एलपीजी ग्राहकों को सब्सिडी सीधे उनके बैंक खातों में डालने की योजना बनाई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकार ने देश भर में एलपीजी के लिए प्रत्यक्ष नकद अंतरण :डीबीटी: योजना संभवत: 1 अक्तूबर से शुरू करने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि सब्सिडी अंतरण की प्रक्रिया पर काम हो रहा है ।उपभोक्ताओं को मौजूदा बाजार मूल्य पर :दिल्ली में 901.50 रच्च्पये प्रति सिलेंडर: पर खरीदना होगा और सब्सिडी की राशि बैंक खातों में भेजी जाएगी। वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से कहा है कि वे खातों को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया तेज करें। सरकार को उम्मीद है कि सीधे नकद अंतरण से फर्जी एलपीजी कनेक्शन और सिलेंडरों का दुरच्च्पयोग खत्म होगा। प्रत्यक्ष नकद अंतरण के तहत सब्सिडी और अन्य लाभ सीधे आधार से जुड़े लाभार्थी के बैंक खातों में भेजा जाता है। इधर, वित्त मंत्री पी चिदंबरम, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया, पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली और ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश सोमवार को राज्य के अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष अंतरण योजना की समीक्षा करने वाले हैं। |
Sunday, April 28, 2013
1 अक्तूबर से सीधे बैंक खाते में जाएगी एलपीजी सब्सिडी
1 अक्तूबर से सीधे बैंक खाते में जाएगी एलपीजी सब्सिडी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment