Monday, 25 June 2012 16:48 |
इंदौर, 25 जून (एजेंसी) मानसून की मेहरबानी को तरस रहे मध्यप्रदेश में इंद्र देव को मनाने के लिये तरह..तरह के टोटके आजमाये जा रहे हैं। मेघों को रिझाने के लिये आज इंंदौर में जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा का स्वांग तक रच दिया गया। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी में यह अजीबो..गरीब टोटका होलकर रियासत के जमाने से आजमाया जा रहा है। स्थानीय मान्यता है कि ऐसा करने पर बादल मेहरबान होते हैं और घनघोर बारिश होती है। टोटके के जरिये इंद्र देव को मनाया जाता है। इसके साथ ही, वर्षा के देवता को यह प्रतीकात्मक उलाहना दी जाती है कि उनकी निष्ठुरता की वजह से यह नौबत आ गयी है कि जिंंदा इंसान को भी अर्थी पर लिटाना पड़ रहा है।
|
Monday, June 25, 2012
मानसून को रिझाने के लिये निकली जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा
मानसून को रिझाने के लिये निकली जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment