Sunday, June 24, 2012

ईयू को 10 अरब डॉलर देना गलत नहीं: मनमोहन

ईयू को 10 अरब डॉलर देना गलत नहीं: मनमोहन

Sunday, 24 June 2012 11:12

प्रधानमंत्री के विशेष विमान से, 24 जून (एजेंसी) विपक्ष की आलोचना को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री मनमाहेन सिंह ने आज कहा कि यूरो जोन के आर्थिक संकट से निपटने लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष :आईएमएफ: द्वारा सृजित 430 अरब डॉलर के बेल आउट पैकेज में भारत द्वारा 10 अरब डॉलर का योगदान दिए जाने में उन्हें कुछ गलत नजर नहीं आता।

सरकार के निर्णय का बचाव करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सहायता का उपयोग जरूरत पड़ने पर ही किया जाएगा और यह देश के भंडार में शामिल रहेगा ।

अपने आठ दिन की विदेश यात्रा से वापसी के दौरान मनमोहन ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि आईएमएफ का सहयोग करने में कुछ गलत है । इस सहायता का उपयोग केवल आवश्यकता पड़ने पर ही किया जाएगा और यह भारत के भंडार में शामिल होगा।''
जी-20 सम्मेलन के दौरान यूरो जोन आर्थिक संकट से निपटने के आईएमएफ द्वारा सृजित 430 अरब डॉलर के बेल आउट पैकेज में भारत द्वारा 10 अरब डॉलर की सहायता देने की घोषणा करने के बाद मनमोहन सिंह की काफी आलोचना की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment