राजीव गांधी खेल रत्न के लिए सानिया मिर्जा के नाम की सिफारिश
नई दिल्ली : खेल मंत्रालय ने शनिवार को इस बात की पुष्टि कर दी है कि विश्व की नंबर एक युगल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के नाम की सिफारिश देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए कर दी है। हालांकि, मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि इस पर अंतिम मुहर अवॉर्ड समिति लगाएगी।
सानिया ने इस साल जून में स्विटजरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर विंबलडन का युगल खिताब जीता था। यह खिताब जीतने से पहले सानिया विश्व की नंबर एक युगल खिलाड़ी बन गई थी।
खेल सचिव अजीत साहरन ने बताया कि खेल मंत्री सरबानंदा सोनोवल ने खेल जगत में जो उपलब्घियां हासिल की हैं, उसके लिए सानिया को खेल के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए अवार्ड समिति को नाम भेज दिया है।
साहरन ने बताया कि टेनिस संस्था की ओर से हमें सानिया का नाम देरी से मिला था, लेकिन फिर भी मंत्री ने उनका नाम समिति को भेज दिया है। हालांकि, उन्होंने यह साफ कर दिया है कि पुरस्कार देने पर अंतिम फैसला समिति का ही होगा।
- See more at: http://khabar.newspostlive.com/Description/?NewsID=1487&sthash.VXZPwP8w.mjjo#sthash.VXZPwP8w.fzxXdhBw.dpufPl see my blogs;
Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!
No comments:
Post a Comment