Wednesday, January 28, 2015

किसान महापंचायत में उमड़े जनसैलाब ने बिन्दुखत्ता नगरपालिका को नकारा


किसान महापंचायत में उमड़े जनसैलाब ने बिन्दुखत्ता नगरपालिका को नकारा 
---------------------------------------------------------------------------------------
अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले आज बिन्दुखत्ता के हजारों किसानों ने किसान महापंचायत में शिरकत की और सर्वसम्मति से उत्तराखण्ड की हरीश रावत सरकार द्वारा की गयी नगरपालिका की घोषणा को ख़ारिज कर दिया. महापंचायत में किसानों ने ऐलान किया कि हमें राजस्व गाँव चाहिये, जमीन का मालिकाना हक़ चाहिये इससे कम हमें कुछ भी मंजूर नहीं. महापंचायत से स्थानीय विधायक और मंत्री हरीश दुर्गापाल और मुख्यमंत्री हरीश रावत को चेतावनी दी गयी कि अगर राज्य मंत्रिमंडल नगरपालिका का प्रस्ताव रद्द कर विधानसभा से राजस्व गाँव का प्रस्ताव शीघ्र केंद्र सरकार को नहीं भेजेगा तो आगामी बजट सत्र में उत्तराखण्ड की विधानसभा को घेरने अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले बिन्दुखत्ता के किसान आज से भी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे.

 —
Kailash Pandey's photo.
Kailash Pandey's photo.
Kailash Pandey's photo.
Kailash Pandey's photo.
Kailash Pandey's photo.

No comments:

Post a Comment