Friday, July 20, 2012

राष्ट्रपति चुनाव पर सुलह के बावजूद कई मुद्दों पर विरोध जारी रखेगी तृणमूल

राष्ट्रपति चुनाव पर सुलह के बावजूद कई मुद्दों पर विरोध जारी रखेगी तृणमूल

Friday, 20 July 2012 16:00

कोलकाता, 19 जुलाई (एजेंसी) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने वायदा कारोबार, बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई), खाद्यान्न एवं पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती दरों और पेंशन राशि के निजीकरण का विरोध जारी रखने के संकेत दिए। 
तृणमूल के एक सूत्र ने प्रेट्र को बताया कि ममता ने राष्ट्रपति चुनाव के बाद पार्टी सांसदों के साथ यहां हुई एक बैठक में कहा, ''राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी के रुख के बावजूद, नीतियां चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों के अनुसार ही चलेंगी।''

पार्टी सूत्र ने कहा, ''उन्होंने तीन विधेयकों :पेंशन में अतिरिक्त प्रत्यक्ष विदेशी निवेश- एफडीआई, वायदा कारोबार और बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश: पर पार्टी के विरोध को दोहराया।'' 
सूत्र ने बताया कि ममता ने संसद के मानसून सत्र से पहले सदन में पेश होने वाले और प्रस्तावित विधेयकों की जांच के लिए पार्टी सांसदों की एक छह सदस्यीय समिति बनायी है।


No comments:

Post a Comment