Friday, 27 January 2012 15:53 |
देहरादून, 27 जनवरी (एजेंसी) उत्तराखंड में विधानसभा के लिये आगामी 30 जनवरी को होने वाले चुनावों में मात्र दो दिन और बाकी रहने से कुल 788 प्रत्याशियों द्वारा जबर्दस्त ढंग से किया जा रहा चुनाव प्रचार का कार्य अब अपने अंतिम पडाव पर पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार, मतदान से संबधित इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की जांच का काम तेजी से किया जा रहा है ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं किया जा सके। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ज्योतिस्वरूप पांडेय ने 'भाषा' से कहा कि राज्य में चुनाव के लिये सुरक्षा की दृष्टि से केन्द्रीय सुरक्षा बल की 75 कंपनियों को विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया गया है, जिसमें अर्द्ध सैनिक बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल तथा अन्य बल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से होमगार्ड के 10 हजार तथा हिमाचल से दो हजार जवान यहां पहुंच गये हैं, जिन्हें विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जा चुका है। पांडेय ने बताया कि इसके अतिरिक्त उत्तराखंड राज्य के पुलिस बल की संख्या करीब बीस हजार है, जिसमें अधिकारी भी शामिल हैं। इन सभी कर्मियों को भी मतदान के लिये तैनात किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सशस्त्र राज्य बल :पीएसी: की 25 कंपनियों को भी संवेदनशील तथा अति संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सुरक्षा बल की विशेष यूनिट कमांडो दस्ते, दंगा निरोधक दस्ते, बम निरोधक दस्ते सहित अन्य बलों को अभी सुरक्षित रखा गया है ताकि किसी भी आकस्मिक घटना के समय इनका उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि जहां तक पहाडी क्षेत्रों में मतदान कार्य की देखरेख का सवाल है तो उसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा सड़क मार्ग से पहुंच कर ही किया जायेगा। हवाई मार्ग से इसके देखरेख की अभी ऐसी कोई जरूरत नहीं है। पांडेय ने बताया कि मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी और मतदान में गडबडी करने वाले लोगों से कडाई से निपटा जायेगा। |
Friday, January 27, 2012
उत्तराखंड में विधानसभा के लिये आगामी 30 जनवरी को होने वाले चुनावों में मात्र दो दिन और बाकी रहने से कुल 788 प्रत्याशियों द्वारा जबर्दस्त ढंग से किया जा रहा चुनाव प्रचार का कार्य अब अपने अंतिम पडाव पर पहुंच गया है।
उत्तराखंड में विधानसभा के लिये आगामी 30 जनवरी को होने वाले चुनावों में मात्र दो दिन और बाकी रहने से कुल 788 प्रत्याशियों द्वारा जबर्दस्त ढंग से किया जा रहा चुनाव प्रचार का कार्य अब अपने अंतिम पडाव पर पहुंच गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment