Sunday, February 20, 2011

Re: Rajesh Tripathi Kolkata (An Important Messae)

Rajeshji! 

Never pass your password to anyone. NOT Even to the Service Provider mail! No one may, Not ven the service provider.demand for your password in any circumstance. Pl IGNORE such mails in future.

I was also DUPED and my Gmail ID palashchandrabiswas@gmail.com
had been hijacked.

You have to inform the CYBER  CRIME CELL of kolkata Police. They may not help you. But provided, some TRANSACTION is made thanks to the False email ID, you may avod the legal liabilty.

I am forwarding your mail and this correspondence to all friends and GENERAL readership forGeneral awareness in Public interest. Pl don` mind. I am sorry that a person like you, most INTACT and Solid, an old INTIMATE friend has to face such situation in which I myself have been!
Palash

2011/2/20 rajeshtripathi . <rajeshtripathi@sify.com>
प्रिय सभी
नमस्कार।
किसी चतुर घुसपैठिए महाशय ने मेरे hotmail एकाउंट के साथ तबीयत ले छेड़छाड़ की है कुछ इस तरह कि इसे कहीं का नहं छोड़ा और हुआ यह है कि उन महाशय ने मेरे इस एकाउंट से बाकायदा आपमें से कई बंधुओं को यह मेल भी भेज डाला कि मैं कहीं विदेश में फँसा हूं और मुझे पैसों की सख्त जरूरत है। यकीन माने मैने ऐसा मेल कभी नहीं भेजा और मुझे अब तक विदेश जाने का सुयोग नहीं मिला।मैं बाकायदा कोलकाता में ही हूं। हैकर महाशय ने एक कृपा यह भी कर दी है कि मेरा पासवर्ड बदल डाला है जिससे अब मैं hotmail  एकाउंड नहीं यूज कर पा रहा। मुझे पता है वह भविष्य में भी मेरे इस एकाउंट से मेल कर सकते हैं। आप  सबसे  निवेदन है कि आप भी ऐेसे हैकरों से सावधान रहें और मेरे नाम से हाटमेल से कोई मेल आता है तो उसकी उपेक्षा करें उसे स्पाम समझ तत्काल डिलिट कर दें क्योंकि यह एकाउंट मेरा रहा ही नहीं।
भविष्य में मुझे मेल करने के लिए मेरा sify का यह एकाउंट rajeshtripathi@sify.com, rajeshkolkata@rediff.com tripathirajesh2008@gmail.com  में से किसी का इसतेमाल कर सकते हैं। गलत मेल से आप सबको हुई परेशानी के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं।
 
आपका 
राजेश त्रिपाठी  
 
 Important



--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment